भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में उनकी जगह अभी निश्चित नहीं है। दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में वें फ्लॉप हुए थे वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए भी स्क्वाड में उनका चुनाव नहीं हुआ है।
दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वें अपनी जगह पक्की कर सकते थे। वें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते थे। दूसरे राउंड के मुकाबलें में इंडिया बी के तरफ से खेलते हुए भी श्रेयस अय्यर का बल्ला फ्लॉप रहा है। वहीँ उनका अभी मजाक भी उड़ रहा है।
Shreyas Iyer का इस कारण उड़ रहा मजाक:
श्रेयस अय्यर इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए इस दूसरे राउंड के मुकाबलें में भी फ्लॉप हुए है। बाएं हाथ के गेंदबाज़ खलील अहमद ने उन्हें कैच आउट करा दिया है। वें 7 गेंद खेल कर शून्य पर अपना विकेट गवा कर वापिस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बनाया जा रहा है।
Shreyas Iyer batting by wearing Sunglasses 😎 pic.twitter.com/G8p9eBN1aQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
Shreyas Iyer came to bat with Sunglasses and scored 7 ball Duck.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 13, 2024
He has one good knock out of 4 innings in the Duleep Trophy.He is highly inconsistent at the moment. pic.twitter.com/Kf6wQVWG69
Came with Sunglasses and gone for a duck 🦆 😁 #Shreyasiyer pic.twitter.com/O6Y29PLWOk
— Prakash (@definitelynot05) September 13, 2024
ध्यान देने वाली बात ये थी कि श्रेयस अय्यर इस पारी में कला चस्मा पहन कर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। आम तौर पर बल्लबाज़ को कला चश्मा पहन कर बल्लेबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया है। इसी कारण फैन्स को ये चीज पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
Shreyas Iyer का टेस्ट करियर:
श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे उनके नाम 811 रन है। उनके बल्ले से इस दौरान 5 अर्धशतक है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
READ MORE HERE:
रोहित-विराट नहीं, बल्कि Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी
Tom Banton ने टूटे हुए पैर से खेली शानदार पारी, एक पैर से लगाया भयानक रिवर्स स्वीप: देखें वीडियो