Shreyas Iyer IPL salary Hikes: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके पीछे की वजह आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतना और आईपीएल 2025 का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनना शामिल है। अब श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आईपीएल में अय्यर की सैलरी 10 गुना से ज्यादा बढ़ गई है, वो भी सिर्फ सात साल में।

आईपीएल डेब्यू से लेकर 2025 तक Shreyas Iyer की सैलरी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। तब दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद जब उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ट्रॉफी जीती, तब नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये देती थी। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। जिसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बोली के बाद अय्यर आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

साल टीम
सैलरी (करोड़ रुपये)
2015-2017 दिल्ली डेयरडेविल्स 2.6
2018-2021 दिल्ली कैपिटल्स 7
2022-2024 कोलकाता नाइट राइडर्स 12.25
2025 पंजाब किंग्स 26.75

गणित के जरिए समझें अय्यर की सैलरी का पूरा गुणा-भाग

श्रेयस अय्यर की सैलरी में कितने गुना इजाफा हुआ है, इसे निकालने के लिए हम इस फॉर्मूले का उपयोग करेंगे:

गुना वृद्धि = नई सैलरी÷पुरानी सैलरी

दिए गए डेटा के अनुसार:

  • पुरानी सैलरी (2015) = ₹2.6 करोड़
  • नई सैलरी (2025) = ₹26.75 करोड़

अब, गुना वृद्धि निकालते हैं: 26.75÷2.6 = 10.29

इसलिए, श्रेयस अय्यर की सैलरी में 10.29 गुना का इजाफा हुआ है

श्रेयस अय्यर आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने पहले ही सीजन यानी आईपीएल 2015 में 439 रन बनाकर 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की। 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम की कमान सौंप दी।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मौके को भुनाया और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया। अब आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने कप्तान बनाया है। इसके साथ ही अय्यर आईपीएल में अपनी तीनों टीमों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस अय्यर ने 117 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 117 मैचों में उन्होंने 33.23 के औसत से 3224 रन बनाए हैं। इसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला