केकेआर का साथ छोड़ेंगे Shreyas Iyer ? आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई बड़ी अपडेट!

Shreyas Iyer: भारतीय प्रीमियर लीग 2025 से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर सकती है। काफी टीमों ने उनके लिए रूचि दिखाई है। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Shreyas Iyer IPL 2025

Shreyas Iyer IPL 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता, लेकिन उनके भविष्य को लेकर टीम का रुख अभी भी अनिश्चित है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, केकेआर और अय्यर के बीच उनके भविष्य को लेकर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि टीम प्रबंधन और अय्यर के बीच कुछ चर्चाएं हुई हैं, परंतु केकेआर उन्हें रिटेंशन में प्राथमिकता देने के मूड में नहीं है।

*टाइम्स ऑफ इंडिया* की रिपोर्ट के मुताबिक, "पिछले शुक्रवार तक, केकेआर और श्रेयस अय्यर के बीच कोई स्पष्ट बातचीत नहीं हुई थी। हालांकि दोनों के बीच संभावनाओं और रिटेंशन को लेकर चर्चा जरूर थी। रविवार को पहली बार दोनों पक्षों ने आमने-सामने बैठक की।"

Shreyas Iyer को कौनसी टीम करेंगी टारगेट?

इस बीच, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केकेआर द्वारा अय्यर को रिटेन करने में रुचि न दिखाने से कई अन्य फ्रैंचाइजियों ने उनसे संपर्क साधा है। एक सूत्र ने कहा, "अय्यर ने न केवल केकेआर को आईपीएल का खिताब दिलाया, बल्कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के सफल कप्तान के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। लीग में उन्हें बहुत सम्मान मिलता है और उनके खेल और नेतृत्व की काफी सराहना होती है।"

*टाइम्स ऑफ इंडिया* की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जैसे ही केकेआर की दिलचस्पी कम होती दिखी, दूसरी फ्रैंचाइजियों ने अय्यर से बातचीत शुरू कर दी। अगर अय्यर नीलामी में उतरते हैं, तो कम से कम तीन टीमें उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करने के लिए उत्सुक होंगी। उनकी मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी क्षमता और कप्तानी का अनुभव उन्हें अन्य टीमों के लिए आकर्षक बनाता है, और ऐसा संयोजन किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

अय्यर की हालिया सफलताओं और नेतृत्व क्षमता के चलते, यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर उन्हें रिटेन करने का निर्णय लेता है या नहीं, क्योंकि उनके लिए कई अन्य विकल्प खुल रहे हैं।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories