Shreyas Iyer, IPL 2023, World Test Championship Final, WTC Final, KKR, kolkata knight riders: आईपीएल का 16वां सीजन इन दिनों खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक वह इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी कराएंगे। ऐसे में वह IPL 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। भारत और केकेआर के बल्लेबाज का कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर होना तय है।
राणा को सौंपी गई कमान
इससे पहले श्रेयस अय्यर की जगह नितिश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया था, हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आईपीएल के कुछ मुकाबले खेल सकते हैं। लेकिन अब वह आईपीएल के साथ ही WTC फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच WTC का फाइलन मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं 12 जून आईसीसी ने रिजर्व डे के तौर पर रखा है।
आखिरी टेस्ट में हुए चोटिल
श्रेयस अय्यर अहमदाबाद में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण वह मैच में बैटिंग करने भी नहीं आ पाए थे। उन्हें मैच के तीसरे दिन पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था। आईपीएल 2023 में कोलकाता ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में KKR को हार का सामना करना पड़ा था। PBKS ने DLS मेथड से इस मुकाबले को 7 रन से जीता था। केकेआर अपना अगला मैच 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, 16वें सीजन से बाहर हुए Rajat Patidar
ये भी पढ़ें: IPL 2023: Virat Kohli ने महज 8 शब्दों से लिख दी कविता; आप भी पढ़ें