Shreyas Iyer on Yuzvendra Chahal Bowling Against KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच लो स्कोरिंग के साथ-साथ कड़ा मुकाबला भी रहा। जो 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया। पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 16 रनों से हराकर आईपीएल के इतिहास की यादगार जीत दर्ज की है। इस अप्रत्याशित जीत के पीछे कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की खास रणनीति का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इसका खुलासा खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया है।

क्या था Shreyas Iyer का मास्टरप्लान?

मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस जीत के पीछे की रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें मोहाली की पिच पर स्पिन का हल्का असर दिखा, तो उन्होंने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से खास बातचीत की। अय्यर ने कहा, "इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैंने गेंद को थोड़ा घूमते हुए देखा और युजी से अपनी सांस को थोड़ा नियंत्रित करने के लिए कहा। हमें आक्रमण करने की जरूरत थी, और सही खिलाड़ी सही जगह पर थे।"

अय्यर (Shreyas Iyer) ने आगे कहा, "जब हमने युजी को गेंदबाजी करते और गेंद को टर्न करते देखा, तो हमारी उम्मीदें और बढ़ गईं, और मैं चाहता था कि फील्ड आक्रामक हो और बल्लेबाजों के ठीक सामने हो ताकि वे गलतियां करें और मैच का रुख हमारी ओर मुड़ जाए।"

कोलकाता का बल्लेबाज बना युजवेंद्र चहल का शिकार

आईपीएल 2025 के 31वें मैच में युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने सबसे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे को 17 रन पर आउट किया। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी को 37 रन पर पवेलियन भेजा। फिर रिंकू सिंह युजवेंद्र चहल का शिकार बने, जो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चहल ने रमनदीप सिंह को शून्य रन पर आउट किया।

आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव

  • 111 - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुल्लांपुर, 2025
  • 116/9 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, डरबन, 2009
  • 118 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018
  • 119/8 - पंजाब किंग्स बनाम एमआई, डरबन, 2009
  • 119/8 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वॉरीयर्स इंडिया, पुणे, 2013

Read More Here:

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग... बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।