दलीप ट्रॉफी 2024 के दुसरे रराउंड के मुकाबले अभी खेले जा रहे है जिसमे इंडियन क्रिकेट टीम के काफी रेगुलर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। इंडिया ए और इंडिया डी की टीम इस दूसरे राउंड में एक दूसरे के सामने है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया डी इस कुछ अच्छी परिस्तिथि में नहीं है।
इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने बढ़त हासिल की हुई है और उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। दूसरे दिन की समाप्ति के बाद उनके पास 222 रनों की बड़ी लीड है और उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट गवाया है। दुसरी पारी में इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज़ कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे थे और श्रेयस अय्यर ने ही विकेट चटकाई है।
Shreyas Iyer ने पहले ही गेंद पर झटका विकेट
इस मुकाबले में इंडिया ए के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए मयंक अग्रवाल और प्रथम सिंह उतरे थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी सुलझी हुई बल्लेबाज़ी की और टीम को काफी अच्छी शुरुआत प्रदान की थी। दूसरे दिन की सम्पति तक वो काफी अच्छी स्तिथि में नज़र आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो दोनों ही खिलाड़ी नाबाद पवेलियन लौटेंगे।
हालांकि इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29वां ओवर डालना का फैसला खुद किया। श्रेयस अय्यर अकसर गेंदबाज़ी नहीं करते है लेकिन उन्होंने पहले ही गेंद पर विकेट चटका कर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 56 रनों के निजी स्कोर पर मयंक अग्रवाल का विकेट चटका दिया है। उन्होंने खुद के ही गेंद पर कैच पकड़ कर ये विकेट झटका है। उनके इस विकेट के बाद आज के दिन का खेल समाप्त हो गया है।
कैसा रहा है अभी तक का मुकाबला
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 290 रन बना डाले थे। उनकी तरफ से शम्स मुलानी ने 89 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में इंडिया डी की टीम मात्र 183 रनों पर ही सिमट गई थी। वहीं इंडिया ए ने दूसरी पारी में अभी तक एक विकेट गवा कर 115 रन बना लिए है।
READ MORE HERE:
रोहित-विराट नहीं, बल्कि Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी
Tom Banton ने टूटे हुए पैर से खेली शानदार पारी, एक पैर से लगाया भयानक रिवर्स स्वीप: देखें वीडियो