Shreyas Iyer Ready to Play all 3 ICC Formats for Team India: पूर्व राष्ट्रीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने बहुत तेज़ी से प्रगति की है, जिससे वह पिछले 12 महीनों में 'सबसे बेहतर बल्लेबाज' बन गए हैं। मंगलवार, 25 मार्च को, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) पर पंजाब किंग्स (PBKS) की 11 रन की जीत में मैच जिताऊ पारी खेली।

Shreyas Iyer Ready to Play all 3 ICC Formats for Team India

Shreyas Iyer Ready To Play All 3 ICC Formats For Team India
Shreyas Iyer Ready to Play all 3 ICC Formats for Team India

आपको बताते चलें कि श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर 05 चौकों और 09 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। टाइटन्स के सामने 244 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने के बाद, किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पांच विकेट पर 232 रनों पर रोक दिया। गांगुली ने माना कि 30 वर्षीय अय्यर ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए अपने खेल में काफी सुधार किया है।

Shreyas Iyer के लिए क्या बोले सौरव गांगुली?

दरअसल बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने एक्स को बताया, "श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं। लंबाई को लेकर कुछ मुद्दों के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है।" अवगत करवा दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल ही में भारत की वनडे टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जहां फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर मेन इन ब्लू ने जीत हासिल की थी।

Shreyas Iyer ने पंजाब को मैच दिलाई जीत

गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद श्रेयस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी पहली ही गेंद पर कैगिसो रबाडा को चौका लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। श्रेयस 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाले मैच में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

अवगत करवा दें कि श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुश हूं। पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाना हमेशा ही केक पर आइसिंग की तरह होता है। ईमानदारी से कहूं तो इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है। मेरे लिए आगे बढ़ना और खुद को ढालना महत्वपूर्ण था। मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरा हौसला बढ़ा।"

READ MORE HERE :

लोगों के कपड़े धोने वाले आशुतोष ने कल रात को लखनऊ को धो डाला, फर्जी से हीरो बनने की पूरी कहानी

5 चौके, 6 छक्के और 180 का स्ट्राइक रेट, गुजरात का सबसे उभरता हुआ सितारा; पंजाब के खिलाफ चमके साई सुदर्शन

IPL 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान

क्या ऋषभ पंत की गलतियों से लखनऊ को जीते हुए मैच में मिली हार? ये सभी कारण आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे!

'वह धोनी नहीं है...' मैच के निर्णायक क्षणों में ऋषभ पंत स्टम्पिंग से चुके, जिसके कारण LSG को मिली पराजय?

कौन हैं विप्रज निगम? यूपी के इस नौजवान ने लखनऊ को चारों खाने किया चित्त, हार की दहलीज से निकाला मैच