Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने अब दोहरा शतक जड़ दिया है। अय्यर ने ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है और उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी का ऐलान किया।
दरअसल, अय्यर इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से वे रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इसी कड़ी में इस सीजन इस खिलाड़ी ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने पहले शतक और फिर दोहरा शतक ठोक दिया है। यही नहीं इस सीजन अय्यर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रणजी ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँचे Shreyas Iyer
अगर रणजी ट्रॉफी 2024-25 की बात करें तो इस सीजन अय्यर ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब एक बार फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। श्रेयस ने ओड़िशा के खिलाफ खेलते हुए 228 गेंदों पर 233 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 9 छक्के निकले।
इसी के साथ अब अय्यर इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। इस सीजन अब तक रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर शुभम शर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 536 रन बनाए हैं। तो वहीं अय्यर 4 पारियों में 405 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
रणजी ट्रॉफी में शानदार रहा है अय्यर का प्रदर्शन
अगर अय्यर के रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 44 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.29 की औसत के साथ 4053 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।
READ MORE HERE:
Rishabh Pant को न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC की रैंकिंग हुआ बड़ा फायदा