Shreyas Iyer ने अपने पिता के सामने लगाया दोहरा शतक, ओड़िशा के खिलाफ खेली 233 रनों की पारी

श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्राॉफी में ओड़िशा के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने 233 रन बनाए। अय्यर ने जब ये पारी खेली तो उस वक्त मैदान पर श्रेयस के पिता भी मौजूद थे। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Shreyas Iyer scored a double century in front of his father played an inning of 233 runs against Odisha

Shreyas Iyer scored a double century in front of his father played an inning of 233 runs against Odisha

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है। अय्यर ने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है और इसी के साथ उन्होंने फॉर्म में अपनी वापसी का ऐलान किया। श्रेयस ने अपनी इस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 100 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ दोहरा शतक लगाया।

श्रेयस ने इसी के साथ भारतीय टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, इसके बावजूद उनके लिए ये दोहरा शतक बहुत ही महत्वपूर्ण है। दरअसल, उन्होंने ये पारी अपने पिता की मौजूदगी में खोली है। ऐसे में अय्यर को के लिए ये इनिंग और भी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि उनके पिता की मैदान पर मौजूद थे। अपने पिता के सामने इस खिलाड़ी ने 233 रन ठोक डाले।

Shreyas Iyer ने अपने पिता के सामने लगाया दोहरा शतक 

मुंबई और उड़ीसा के बीच मुकाबला शरद पवार क्रिकेट एकेडमी मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उड़ीसा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद मुंबई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसी मुकाबले के दौरान अय्यर ने 233 रनों की पारी खेली और अपने फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया।

भले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अय्यर के 3 दोहरे शतक हैं लेकिन ये डबल सेंचुरी उनके लिए और भी खास है। दरअसल, जब अय्यर ने यह दोहरा शतक लगाया तो स्टेडियम में उनके पिता संतोष अय्यर भी मौजूद थे। अगर श्रेयस के पिता ने मैच के दौरान आने का फैसला किया तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी उन्हें निराश नहीं किया।

अय्यर ने उड़ीसा के खिलाफ खेलते हुए 228 गेंदों पर 233 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 9 छक्के निकले। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वेश्रेष्ठ स्कोर है।

 

READ MORE HERE: 

AUS A vs IND A: ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का निकला दम, KL Rahul भी 4 रन बनाकर हुए आउट

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईसीसी ने Champions Trophy 2025 के लिए जारी किया शेड्यूल, सारे वेन्यू हो गए फाइनल, भारत को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने!

Rishabh Pant को न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम, ICC की रैंकिंग हुआ बड़ा फायदा

Latest Stories