Shreyas Iyer Scored Double Century in Ranji Trophy: भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे राउंड के मैच के दूसरे दिन मुंबई के लिए शानदार दोहरा शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 228 गेंदों पर 24 चौके और 09 छक्कों की मदद से 233 रनों की शानदार पारी खेली और अपना सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर दर्ज किया। दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आज के दिन की शुरुआत 152* के स्कोर से की, जो पहले ही दिन अपना 15वां प्रथम श्रेणी शतक बना चुके थे। उन्होंने वहीं से खेलना जारी रखा, जहां से उन्होंने छोड़ा था और 201 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और कुछ ही समय में अपने पिछले सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर 202 को भी पीछे छोड़ दिया।
Shreyas Iyer Scored Double Century in Ranji Trophy
आपको बताते चलें कि 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई के 154/3 के स्कोर पर क्रीज पर कदम रखा, जब ओडिशा के कप्तान गोविंदा पोद्दार ने उन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अय्यर ने सिद्धेश लाड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 354 रनों की बड़ी साझेदारी की और मुंबई को 500 रन के पार पहुँचाया। लाड ने अपना नौवाँ प्रथम श्रेणी शतक भी लगाया, क्योंकि मुंबई ने ओडिशा के लचर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की ताकत का प्रदर्शन किया। हालांकि अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 9 आतिशी छक्के भी जड़े।
अवगत करवा दें कि यह टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का लगातार दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार 142 रन बनाए थे। यह लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद उनका पहला प्रथम श्रेणी शतक भी था, जिसमें आखिरी शतक 2021 में कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आया था। महाराष्ट्र के खिलाफ़ अपनी शानदार पारी के बाद अय्यर आराम करने के लिए त्रिपुरा के खिलाफ़ अगले मैच में नहीं खेल पाए और ओडिशा के खिलाफ़ वापसी करते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। घरेलू सत्र की शुरुआत में उनका प्रदर्शन यादगार नहीं रहा, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में छह पारियों में दो अर्धशतक और दो शून्य के साथ सिर्फ़ 154 रन बनाए।
गौरतलब है कि मुंबई के लिए ईरानी कप में खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, तब उन्होंने दो पारियों में 57 और 8 रन बनाए। उन्होंने पिछले हफ़्ते बड़ौदा के खिलाफ़ मुंबई के शुरुआती रणजी ट्रॉफी मैच में भी शून्य पर आउट हुए। मुंबई के इस बल्लेबाज़ का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और इस साल की शुरुआत में उनका BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। इसलिए, ये दोनों शतक अय्यर के आत्मविश्वास को काफी बढ़ाएंगे, जो भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह वापस हासिल करना चाहते हैं।
READ MORE HERE :