Shreyas Iyer Stats vs New Zealand: श्रेयस अय्यर ने ऐसे समय में 79 रन की पारी खेली, जब चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया संकट में थी। दुबई की धीमी पिच पर अय्यर ने सूझबूझ भरे अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच (IND vs NZ) में महत्वपूर्ण हाफ-सेंचुरी लगाई। मगर ये पहली बार नहीं है जब अय्यर का विकेट लेने के लिए कीवियों के पसीने छूट गए हैं।
श्रेयस अय्यर ने मुश्किल से उबारा
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच (IND vs NZ) में श्रेयस अय्यर ऐसे समय पर बैटिंग करने आए, जब पारी की पहली 31 गेंदों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल भी आउट हो चुके थे। भारत ने 22 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से अय्यर ने भारतीय पारी का भार अपने मजबूत कंधों पर संभाला। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अय्यर ने अपनी 79 रन की पारी 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार आंकड़े
श्रेयस अय्यर अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 8 वनडे पारियों में बैटिंग कर चुके हैं। इन आठ पारियों में वो 70.4 के शानदार औसत से 563 रन बना चुके हैं। अब तक अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 2 शतक और चार हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। इस टीम के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब है। अच्छी बात यह है कि बहुत बार श्रेयस अय्यर, न्यूजीलैंड के उसी के घर में छक्के छुड़ा चुके हैं।
2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल
श्रेयस अय्यर साल 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। वो अब तक इस साल 6 पारियों में 331 रन बना चुके हैं, जिनमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। अय्यर 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। अभी तक सबसे ज्यादा रन भारत के शुभमन गिल ने बनाए हैं, जो अब तक 6 पारियों में 408 रन जड़ चुके हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।