Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान वह काफी कैंडिड दिखे। उन्होंने आईपीएल 2025 को लेकर हुई नीलामी में 26.75 करोड़ में बिकने, कोलकाता नाईट राइडर्स से रिलीज किए जाने व बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बारे में बेबाकी से जवाब दिया। आगे इस आर्टिकल में अय्यर (Shreyas Iyer) की बातचीत विस्तार से जानने वाले हैं।

Shreyas Iyer का शाहरुख खान व KKR को लेकर बेबाक बयान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को एक डिटेल साक्षात्कार दिया। इस दौरान 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। उनसे जो सवाल किए गए उनमें-

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में इतनी फीस मिलने की आपको उम्मीद थी?

ऑक्शन के दौरान हम हैदराबाद में थे। सभी कमरे में नीलामी देख रहे थे और हमें उम्मीद थी कि अच्छे पैसे मिल सकते हैं। पर मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मेरे ऊपर इतनी बड़ी बोली लगेगी और दो टीमें मेरे लिए आपस में लड़ेंगी। मैं काफी उत्साहित हो गया था। कुछ समय बाद मैंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और वॉशरूम में जाकर सोचने लगा कि जो भी हो रहा है, मुझे उसके बारे में नहीं सुनना है।

एक सफल कप्तान होने के बावजूद केकेआर ने आपको रिटेन क्यों नहीं किया?

केकेआर के साथ ट्रॉफी जीतना वाकई बेहद शानदार था। फैन फॉलोविंग काफी शानदार थी और स्टेडियम में फैंस का सपोर्ट निश्चित तौर पर ऊर्जा से भरपूर था। मैंने इस टीम के साथ जो भी पल बिताए, वो काफी मजेदार रहे। आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद मेरी टीम के साथ बातचीत हुई थी। लेकिन अगले कुछ महीने रिटेंशन को लेकर उनकी ओर से कुछ संतोषप्रद जवाब नहीं आया। मैं काफी हैरान था। संचार में कमी के चलते हमने परस्पर बातचीत से अलग होने का निर्णय ले लिया।

आपका शाहरुख खान के साथ बॉन्ड कैसा रहा?

शाहरुख खान सर और उनकी फैमिली के साथ जो भी मैंने समय बिताए, वो काफी शानदार था। हम शाहरुख सर को जानते हैं कि वो कितने दिलदार इंसान हैं। लोग उनकी एक झलक देखकर पागल हो जाते हैं। जब वो बात करते हैं, तो उनकी आवाज में एक अपनापन होता है। वो काफी दयालु किस्म के व्यक्ति हैं। उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।

घर पर पैसों के इनवेस्टमेंट आदि को लेकर आपकी क्या बातचीत हुई?

मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आता हूं। मेरे पिता कहते हैं पैसे बचाओ लेकिन मेरी मां कहती हैं कि बिंदास उड़ाने का क्योंकि यह मेहनत की कमाई है। मेरा मानना ​​है कि व्यक्ति को पैसे बढ़ाते रहना चाहिए और गलत निवेश नहीं करना चाहिए।

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं