Shubman Gill Captain: टीम इंडिया 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का ये आखिरी मुकाबला होगा। बता दें कि ये दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। ऐसे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच औपचारिकता भरा ही है।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि आगामी मैच में शुभमन गिल कप्तानी (Shubman Gill Captain) कर सकते हैं। अब इसपर भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेसकाटे ने बड़ा बयान दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसको लेकर चर्चा करने वाले हैं।

Shubman Gill Captain: टीम इंडिया के खेमे से आई बड़ी खबर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आई थी। इसके बाद वह टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में खुद को बचाते हुए नजर आए। रोहित ने इस दिन बैटिंग का अभ्यास नहीं किया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा।

लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आने लगी, जिसमें कहा जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन आराम कर सकते हैं। उनकी जगह टीम के वाइस कैप्टन शुभमन गिल कप्तानी (Shubman Gill Captain) की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब टीम के असिस्टेंट कोच ने इस खबर का खंडन किया है। दरअसल हाल ही में रेयान टेन डेसकाटे प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए। वहां उनसे रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया।

इसके जवाब में उन्होंने बयान दिया,

"वह बिल्कुल ठीक हैं। यह एक ऐसी चोट है जो उन्हें पहले भी लग चुकी है, इसलिए वह जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है। हम जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीतना चाहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम उस लय को जारी रखें और जाहिर तौर पर ग्रुप में भी शीर्ष पर रहें।"

Read More Here:

"महान खिलाड़ी..." Steve Smith ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।