चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही भारत के लिए आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी खुशखबरी आई है। भारतीय टीम के युवा ओपनर और उपकप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की, जो कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले से पहले सामने आई। आईसीसी के अनुसार, शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।

Shubman Gill का हालिया फॉर्म शानदार

गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते गिल ने एक स्थान की छलांग लगाई और नंबर-1 पायदान पर पहुंच गए।

ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल के 796 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम 773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर काबिज हैं।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के दौरान आगे क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।"

गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले, 2023 में आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!