बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है जहाँ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के लिए सभी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत की राइवेरली कमाल की हैं। इस टेस्ट सीरीज का आगाज़ 22 नवंबर को होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नज़रिए से ये सीरीज काफी अहम हैं।
Shubman Gill के फिटनेस को लेकर आया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं। अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल को उनकी उंगली में चोट लगी थी जहाँ इसके बाद उनके अंगूठे में उनके फ्रैक्चर आ गया था।
इसके बाद खबर सामने निकल कर आई है कि वें पहला मुकाबला तो मिस करेंगे वहीं वें सीरीज के और मुकाबले भी मिस कर सकते हैं। हालाँकि इसी बीच एक खबर सामने निकल कर आई है जी भारतीय फैन्स को ख़ुशी प्रदान करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गल के उंगली में फ्रैक्चर नहीं आई है और उनके सिर्फ टिश्यू में चोट आई है जिस कारण वें दूसरे मुकाबले तक फिट हो सकते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार वें सिर्फ पहला मुकाबला मिस करने वाला हैं।
Shubman Gill के जगह कौन करेगा बल्लेबाज़ी
शुभमन गिल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं जहाँ उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की है। हालाँकि उनके जाने से काफी नुकसान है लेकिन उनकी जगह कौन बल्लेबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार देवदत पद्दिकल उनके जगह तीसरे पायदान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वें इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी गए थे। इस मुकाबले में केएल राहुल पारी की शरूआत कर सकते है वहीं ध्रुव जुरेल को भी मौक़ा मिल सकता हैं।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड को