पूर्व भारतीय विश्व विजयी कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। गिल 2023 में ड्रीम फॉर्म में रहे हैं और आईपीएल के 16वें उन्होंने अपनी बैटिंग से तहलका मचाया हुआ है।
क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गिल ने सिर्फ 60 गेंदों पर सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मुंबई के किसी भी गेंदबाजों को गिल ने नहीं छोड़ा और मैदान पर चारों ओर खुलकर रन बनाए।
ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान
कमाल की फॉर्म
गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट दिलाने में गिल ने बड़ा रोल प्ले किया। युवा ओपनर ने 16 मैचों में 60.79 के शानदार औसत और 156.43 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले 4 मैचों में उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले हैं।
कपिल ने की तारीफ
एबीपी न्यूज से बात करते हुए पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा,
"सुनील गावस्कर आए, सचिन तेंदुलकर आए, फिर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, और अब जिस तरह की बल्लेबाजी वह दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि शुभमन गिल उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें देना चाहूंगा एक और सीज़न (बड़े दावे करने से पहले)। उसके पास निश्चित रूप से प्रतिभा और क्षमता है लेकिन उसे अधिक परिपक्वता की आवश्यकता है।"
क्या दोहरा पाएंगे प्रदर्शन
पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि अगर गिल आईपीएल के अगले सत्र में उसी प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं, तो उन्हें महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जा सकता है। कपिल के अनुसार,
"अगर वह इस तरह का एक और सीजन खेलते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह भी महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। लेकिन मैं उन्हें उस लीग में फिलहाल नहीं ले जाना चाहूंगा। शायद उन्हें एक साल और देने की जरूरत है। यह बहुत ज्यादा है।"
गिल शानदार फॉर्म में हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC final में भारत के लिए भी ऐसा ही करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- 'काश कोई गिल की तरह खेलता', मुंबई की हार पर सामने आया Rohit का रिएक्शन