Shubman Gill is the Winner of the ICC Men Player of the Month for February 2025: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए फरवरी 2025 का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया। इस अवॉर्ड की रेस में उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पीछे छोड़ दिया।

Shubman Gill is the Winner of the ICC Men Player of the Month for February 2025

दरअसल फरवरी 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कुल 406 रन बनाए, जो उन्होंने मात्र 5 वनडे (ODI) मैचों में हासिल किए। उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस लाजवाब अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता, जहां भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

आपको बताते चलें कि इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहला मैच नागपुर में 87 रन की शानदार पारी खेलकर जीता, इसके बाद कटक में 52 गेंदों पर 60 रन बनाए और आखिरी मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दिखा Shubman Gill का जलवा

वनडे सीरीज के बाद शुभमन गिल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी। भारत के लिए टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की अहम पारी खेली और भारत को छह विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम योगदान

शुभमन गिल का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। उन्होंने पांच मैचों में कुल 188 रन बनाए और भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की। उनकी स्थिरता और संयम भरी बल्लेबाजी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई।

Shubman Gill की उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए खास

शुभमन गिल का लगातार अच्छा प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक, शांत स्वभाव और दबाव में खेलने की क्षमता उन्हें भविष्य के दिग्गजों की श्रेणी में खड़ा कर रही है। तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतना इस बात का प्रमाण है कि गिल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

READ MORE HERE :

2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!

Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो

GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी

Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?