Shubman Gill: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों में से हैं। जब भी दोनों टीमों की मैदान पर भिड़ंत होती है, तो दर्शकों को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की उम्मीद होती है। एक बार फिर इनका आमना-सामना होने वाला है। दरअसल 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो रहा है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में मौजूद हैं।
23 फरवरी को ये दोनों दुबई में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस ब्लॉकबस्टर मैच को लेकर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Shubman Gill ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दिया ये बयान
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी यानि वाइस कैप्टन नियुक्त किया। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही उनमें एक लीडर बनने के गुण नजर आते हैं। ऐसे में आईसीसी के इस बड़े इवेंट में 25 वर्षीय खिलाड़ी के ऊपर काफी नजरें रहने वाली हैं। गिल आगामी टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बात की।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने स्टेटमेंट में कहा,
"चैंपियंस ट्रॉफी की यही बात मुझे बेहद अच्छी लगती है कि यहां हार की कोई जगह नहीं होती। टीम में किसी ने कहा भी था कि हम दो फाइनल खेलते हैं, एक पाकिस्तान के खिलाफ और एक वास्तविक टूर्नामेंट का फाइनल। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भले ही हार गए हों, मगर इसके बावजूद हम काफी अच्छा खेले थे। मेरा ये मानना है कि एक मैच हारने से आप बुरी टीम नहीं बन जाते।"
Read More Here:
IND vs ENG 1st ODI Match: भारत की जीत के कौनसे 5 खिलाड़ी थे हीरो, देखें लिस्ट!