Shubman Gill injury update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को कई झटके लगे हैं। दरअसल, भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

अब गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है, जिससे इस बात की पुष्टि होती हुई नजर आ रही है कि वे पहले मैच में भारतीय जर्सी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और वे दूसरे मुकाबले में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Shubman Gill को लेकर बड़ी अपडेट आयी सामने

दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो दौरों से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। ऐसे में कंगारू टीम इस बार उन दोनों हारों का बदला लेना चाहेगी और भारत को इस सीरीज में हराना चाहेगी। इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए चोटों का सिलसिला जारी है और गिल को अभ्यास मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा।

ऐसे में उनके पहले और दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर होने की सम्भवना है। इस बीच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए पर्थ स्टेडियम पहुँचे लेकिन इस दौरान गिल को टीम बस के साथ नहीं देखा गया। स्टेडियम के बाहर जब सभी प्लेयर्स बस से उतर रहे थे, तो इसमें गिल दिखाई नहीं दिए और इससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वे पहले टेस्ट मैच से अब पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।

तमाम सूत्रों की मानें तो गिल के स्थान पर युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। पडिक्कल गिल के स्थान पर भारत के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो वहीं कप्तान रोहित की अनुपस्थित में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।