गौतम गंभीर को लेकर Shubman Gill का बड़ा बयान, उपकप्तानी के दबाब पर क्या कहा?

Shubman Gill: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने उपकप्तानी के दबाब को लेकर मीडिया से बात की वाहू उन्होंने गौतम गंभीर के विचारो के बारे में भी बताया। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
gill gambhir

Shubman Gill on captaincy and gautam gambhir ahead of t20 series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है जहाँ अभी दोनों ही टीमो के बीच 27 तारीख से टी20 सीरीज शरू होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम तैयार है जहाँ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर के निर्देशन में भारतीय टीम नेट में जमकर पसीना बहा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम अब पुरे तरीके से तैयार है। 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखे गए है जहाँ सुर्याकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बनाया गया है वही शुभमन गिल को टी20 में उपकप्तान बनाया गया है। उन्हें वनडे में भी टीम का का उपकप्तान बनाया है और अभी उन्होंने अपनी तैयारी एवं उपकप्तान का दबाब के ऊपर मीडिया से बात की है।

Shubman Gill ने गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा?

शुभमन गिल ने हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में बात की जहाँ उन्होंने बताया कि हम वर्ल्ड चैंपियन है और उसी अंदाज़ में खेलेंगे। उन्होंने बोला कि नए कोचिंग स्टाफ में भी टीम वैसा ही प्रदर्शन जारी रखेगी और उम्मीद है कि खेल और भी बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि गंभीर के साथ वो पहली बार काम कर रहे है लेकिन कुछ ही नेट सेशन में पता चल गया कि उनके विचार काफी स्पष्ट है।

इसके अलावा उन्होंने अपनी उपकप्तानी के बारे में भी बात की जहाँ उन्होंने बताया कि उपकप्तानी से कुछ ख़ास प्रभाव प्रदर्शन पर नही पड़ता है। उन्होंने बताया कि बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरता है। उन्होने बताया कि मैदान पर बल्लेबाज़ के तौर पर मैच जितना ही हमेशा लक्ष्य होता है। अंतर बस इतना आता है कि आपको मैदान पर थोड़े फैसले लेने पड़ते है।

Shubman Gill की कप्तानी में जीता भारत

श्रीलंका के  दौरे से पहले भारत जिम्बाबे के दौरे पर गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए जिम्बाबे को 4-1 से मात दी थी। 

 



READ MORE HERE: 

भारत के कोच पद के लिए Ashish Nehra ने किया बड़ा खुलासा, गंभीर को लेकर दिया ये कमाल का बयान!

कप्तानी की लड़ाई को पीछे छोड़ Hardik Pandya और Suryakumar Yadav ने एक-दूसरे को गले लगाकर भरोसा जताया!

Champions Trophy 2025: क्या पीसीबी के इस फैसले से और भी गहरा होगा भारत-पाकिस्तान विवाद?

श्रीलंका जाते ही नए हेड कोच Gautam Gambhir ने बहाया खूब पसीना! देखें वीडियो

Latest Stories