Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 32वां शतक ठोका। वहीं टीम के वाइस कैप्टन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से भी लगातार दूसरा अर्धशतक निकला। मुकाबला समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान गिल ने अपने जोड़ीदार हिटमैन की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

Shubman Gill ने मैच के बाद दिया ये बयान

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली। पहले मैच में 87 रन बनाने के बाद दूसरे वनडे में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 60 रनों की पारी खेली। इस मैच में रोहित शर्मा ने भी 119 रन ठोके। मैच के बाद इंटरव्यू में बातचीत करते हुए शुभमन गिल ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"जब मैं वहां बल्लेबाजी कर रहा था तो जाहिर तौर पर रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी करते हुए अच्छा महसूस कर रहा था। वह इसे बहुत आसान बना देते हैं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों का सामना किया वह कमाल था। हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने वनडे में किस तरह से बल्लेबाजी की है और आज जिस तरह से वह गेंदबाजों पर हावी हुए, वह देखने लायक था।

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

"यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। गेंद थोड़ी नीची रह रही थी लेकिन कुल मिलाकर अच्छा विकेट था। मेरे और रोहित भाई के बीत बातचीत सरल थी, बस गेंद के अनुसार खेलें और जब संभव हो हावी होने का प्रयास करें।"

Read More Here:

IND vs ENG 2nd ODI Match: हर्षित राणा की गेंद ने हैरी ब्रूक को दिया चकमा, शुभमन गिल ने लिया शानदार कैच

IND vs ENG 2nd ODI: वरुण चक्रवर्ती ने लिया अपना पहला विकेट, Philip Salt का कैच लेकर भेजा सीधे पवेलियन

IND vs ENG 2nd ODI Match: वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे मैच से किया डैब्यू, Champions Trophy 2025 से पहले लिया गया निर्णय

Rachin Ravindra Injury: PCB की तैयारियों की खुल गई पोल, पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सेफ्टी पर सवाल; ICC जल्द ले सकता है कड़ा एक्शन