Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में अक्सर इसको लेकर काफी बहस होती है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन बेहतर कप्तान है। एक तरफ रोहित शर्मा हैं जिन्होंने पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप जिताया। वहीं दूसरी तरफ विराट हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में राज किया। हाल ही में शुभमन गिल ने इस बहस पर विराम लगाया। इस पूरे डिबेट पर 25 वर्षीय खिलाड़ी का क्या कहना था, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे।
Shubman Gill ने बताया कौन बेहतर कप्तान
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारत के नए नवेले वाइस कैप्टन शुभमन गिल से कई सारे सवाल किए गए। इसमें से एक प्रश्न था टीम इंडिया के कुछ कप्तान जैसे- रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कैप्टेंसी स्टाइल में क्या अंतर है व इनमें कौन बेस्ट है।
इसके जवाब में गिल का कहना था,
"मुझे लगता है कि हर कप्तान की अलग-अलग खासियत होती है। विराट भाई का जो कप्तानी का तरीका है, वो बहुत आक्रामक है। उन्हें मैदान पर जो लगता है वो तुरंत फैसला ले लेते हैं। रोहित भाई अपना प्लान बदलने से पहले बहुत सोच विचार करते हैं। वह प्लान ए को थोड़ा अधिक समय देते है उसके बाद प्लान बी की ओर जाते हैं।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,
"हार्दिक भाई आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं। वह विपक्षी टीम पर हावी होना पसंद करते हैं। वो अपने खिलाड़ियों से भी यही कहते हैं कि अगली टीम के दबाव बनाने से पहले तुम दबाव बना लो।"
Read More Here:
अब Team India में 3 कप्तान, विराट को फिर मिलेगी कमान; जानें क्या है BCCI का नया फॉर्मूला
पीसीबी द्वारा निर्मित स्टेडियम से खुश नहीं है आईसीसी, Champions Trophy से पहले लगाई फटकार