भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक एन पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो चुके है और वें सिलेक्शन के लिए अनुपब्ल्ध हैं।

गिल की चोट टीम के लिए बड़ी चिंता

शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते वक्त उनकी उंगली चोटिल हो गई। हालांकि, उनकी स्थिति को लेकर अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पहला टेस्ट मैच शुरू होने में अभी समय है, लेकिन गिल की चोट गंभीर नज़र आ रही है और वें पहला मुकाबला मिस करने वाले है।

बीसीसीआई जल्द दे सकता है अपडेट

शुभमन गिल ने हाल के दिनों में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले तीन दिनों के भीतर उनकी चोट पर आधिकारिक अपडेट दे सकता है।

गिल के बाहर होने पर कौन भरेगा नंबर तीन की जगह?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पर्थ नहीं पहुंचे हैं। रोहित की पत्नी रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है, जिसके कारण वह भारत में हैं। हालांकि, रोहित जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उनके आने के बाद संभावना है कि वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे।

अगर गिल पहले टेस्ट में नहीं खेलते, तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी का जिम्मा केएल राहुल या विराट कोहली संभाल सकते हैं। विराट कोहली पहले भी लंबे समय तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। वहीं, केएल राहुल को लोअर मिडिल ऑर्डर में भी भेजा जा सकता है।

READ MORE HERE :

IND vs SA 4th T20 Match: चौथे टी-20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

जय शाह ने दिया पीसीबी को झटका! पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में Champions Trophy का टूर हुआ रद्द

KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!

अब भारत करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी, क्या बिना पाकिस्तान के होगा पूरा टूर्नामेंट?