भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की हैं। भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है क्योंकि भारत ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाया हैं। भारतीय टीम ने इस दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है क्योंकि काफी बार मुकाबला फंसते हुए नज़र आ रहा था हालाँकि शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

इस मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 229 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मैच के दौरान भारत की अच्छी शुरुआत हुई थी लेकिन उसके बाद भारत ने कुछ विकेट गवाए थे जिस कारण दबाव भारत के ऊपर आ गया था।

हालाँकि पारी की शरूआत करते हुए शुभमन गिल ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली है जहाँ इस मैच में उन्होंने अपना 8वां वनडे शतक जड़ा हैं। शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला आईसीसी इवेंट का शतक जड़ा है। इस मुकाबले में उन्होंने 129 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली है जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

शुभमन गिल इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था जहाँ उन्होंने पहले और दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था वहीं तीसरे मुकाबले में उन्होंने शतक भी जड़ा था।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हृदोय और जेकर अली की पारी की मदद से 228 रनों के स्कोर तक पहुँच पाए थे। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक और के एल राहुल की और रोहित शर्मा की 41 रनों की मदद से इस मुकाबले को 46.3 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था।

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ढेर हुए Mohammad Rizwan, अपनी टीम को मुश्किलों में छोड़कर लौटे पवेलियन

Champions Trophy में भारत और बांग्लादेश का प्रदर्शन: आंकड़ों की कहानी, जानिए किसका पलड़ा भारी

टीम इंडिया में 5 स्पिनर क्यों? कप्तान Rohit Sharma ने बताया Champions Trophy का प्लान; बड़ी वजह का किया खुलासा

Champions Trophy 2025: विवाद शुरू! नेटिज़ेंस ने पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में धोखाधड़ी का आरोप लगाया