Shubman Gill: दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले को जीतकर भारत ने शुभारंभ किया। उनके सामने बांग्लादेश की चुनौती थी। कांटे की टक्कर में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि एक समय इस टीम की स्थिति काफी नाजुक थी। तब शुभमन गिल ने ढाल बनकर एक छोड़ को संभाले रखा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
इस दौरान 25 वर्षीय बल्लेबाज ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपना पहला शतक भी पूरा किया। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से गिल की पारी पर चर्चा करने वाले हैं।
Shubman Gill ने शतक ठोककर भारत को दिलाई जीत
शुभमन गिल को इंडियन क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया को बताया है कि वह विश्व क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी उन्होंने इसी का एक उदाहरण पेश किया। टीम इंडिया 229 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली से सजी यह टीम बड़ी आसानी से मैच जीत लेगी।
हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने ऐसा होने से रोक दिया। रोहित 41 तो कोहली 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद के बल्लेबाजों की बात करें तो श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रमश: 15 और 8 रनों का ही योगदान दे सके। भारतीय टीम अपने 4 विकेट 144 रनों के स्कोर पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई। यहीं नहीं, पिच बैटिंग के लिए काफी मुश्किल होती जा रही थी।
ऐसी विकट परिस्थिति में भी शुभमन गिल का हौसला नहीं डगमगाया। युवा बल्लेबाज ने गजब के धैर्य और साहस का परिचय देते हुए न केवल अपना सैंकड़ा पूरा किया, बल्कि भारत को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया। गिल ने 129 गेंदों का सामना करके नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके व 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
Read More Here:
IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!
MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें
IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!