दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास करते हुए नजर आए Shubman Gill, एडिलेड में प्लेइंग इलेवेन में होंगें शामिल!

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Shubman Gill दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एडिलेड में होने वाले मुकाबले से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है और दूसरे मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Shubman Gill Injury Update

Shubman Gill injury Update

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Shubman Gill injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट की वजह से खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे। हालाँकि, अब वे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द हे पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।
 
पर्थ टेस्ट से पहले गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद वे पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे। हालाँकि, अब वे दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गिल ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है और अब वे फिट दिखाई दे रहे हैं।

Shubman Gill दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए फिट 

दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए आसान नहीं  होने वाला है क्योंकि इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इसके अलावा भारत का डे-नाईट टेस्ट मैच में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और ये वही मैदान है, जहाँ पर टीम इंडिया 36 रनों पर ऑलऑउट हो चुकी है। ऐसे में इस कठिन मुकाबले से पहले मेन इन ब्लू के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

गिल ने अभ्यास शुरु कर दिया है और वे नेट्स में बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। यही नहीं वे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी वापसी से भारत की बल्लेबाजी को और भी मजबूती मिलने वाली है। हालाँकि, 30 नवंबर से शुरू होने वाले प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से गिल बाहर हो सकते हैं।

भारत की टीम में हो सकते हैं कई बदलाव 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा की गैरमजूदगी में केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब रोहित की वापसी के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा जा सकता है। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है और वे नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।

 

READ MORE HERE:

 

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलिया की टीम, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किया बड़ा बदलाव

RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी

Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात, बुमराह से बातचीत करते हुए आए नजर

#Shubman Gill News and Updates #Shubman Gill Injury #shubman gill #IND vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe