न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम वानखेड़े के मैदान में तीसरा और अंतिम मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबलें में भारत की तरफ से पहली पारी में शुभमन गिल ने पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने इस पारी में अहम रन बनाए है। भारतीय बल्लबाजों ने इस मुकाबलें में भी निराश ही किया है लेकिन शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला था।
Shubman Gill ने खेली बेहतरीन पारी:
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने पहली में शानदार बल्लेबाज़ी की है। मुश्किल परिस्तिथि और दबाब में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है। इस पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए है जिसमें शुभमन गिल ने कुल 7 चौके और 1 छक्का मारा है।
उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन जोड़े थे। इस पारी में भी भारतीय टीम के ऊपर दबाब आ गाया था जहाँ टीम विकेट गवाते हुए चली जा रही थी लेकिन उन्होंने संभल कर बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने अंत तक बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की थी और वें मात्र 10 रनों से अपने शतक से चुक गए थे।
Shubman Gill ने क्या दिया बयान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबलें के दुसरे दिन के बाद शुभमन गिल ने अपने बयान में कहा कि “हर बल्लेबाज की अपनी योजना होती है। यह स्पष्टता के साथ सामने आने के बारे में है। अगर किसी को लगता है कि आक्रामक क्रिकेट से लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलेगी, तो हमें उसका समर्थन करना चाहिए"
भारत जीत के पहुंचा करीब:
भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबलें में अभी जीत के करीब आगई है। न्यूजीलैंड दुसरे दिन के समाप्ति तक 9 विकेट खो कर 171 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रही है। भारत उनके दिए हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर इस मुकाबलें को जीत सकता है और इस वाइटवाश को भी बचा सकते है।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन