Gujarat Titans ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 रन से जीत दर्ज की जहा गुजरात के कप्तान शुबमन गिल जिन्होंने कल 55 गेंदों में 104 रन बनाए और player of the match का खिताब भी जीता उनपर मैच के बाद जुर्माना लगाया गया l
IPL 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी मैच फीस का 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जहा गिल पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है वही गुजरात के बाकि खिलाड़ियों पर 6 लाख या फिर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है l
"चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से जुर्माना लगाया गया था। या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो" बीसीसीआई/आईपीएल का बयान l
गिल ने इस आईपीएल में दूसरी बार धीमी गति से ओवर डलवाए है इसलिए उनपर 24 लाख का जुर्माना लगा है, अगर गिल फिरसे यह गलती करते है तो उनको एक मैच से प्रतिबंध कर दिया जाएगा l
कल के मुकाबले की बात करे तो गिल और सुदर्शन ने पहले बल्लेबासी कर 210 रन की साझेदारी बनाई जहा गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए वही सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए और गुजरात को 231 के लक्ष्य तक पहुँचा दिया l चेन्नई का प्रदर्शन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही काफी निराशाजनक रहा l चेन्नई के ओपनर शुरवाती ओवर में चेन्नई के लिए रन नहीं जोड़ पाए l डेरिल मिशेल और मोईन अली ने आके चेन्नई के लिए थोड़े रन जोड़े जहा मिशेल ने 34 गेंदों में 63 रन बनाए वही मोईन अली ने 36 गेंदों में 56 रन बनाए l गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने चेन्नई की 3 विकेट चटकाई l
Read more here:
"घमंडी हार्दिक पांड्या" ? AB de Villiers ने उठाया हार्दिक पर सवाल
MI VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
KKR vs MI Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड
GT vs CSK: गुजरात से हारकर भी ऐसे प्लेऑफ खेलेगी चेन्नई, जानिए समीकरण