Shubman Gill की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स का शानदार प्रदर्शन जारी है जहां इस सीजन में उन्होंने छठी जीत अपने नाम कर ली हैं। 21 अप्रैल को उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स को आसानी से 39 रनों से मात देकर अंक तालिका के टॉप स्थान पर पोजीशन हासिल कर ली हैं।

इस सीजन की शुरुआत में किसी ने भी गुजरात टाइटन्स को इतने मौके नहीं दिए थे लेकिन उन्होंने कमाल का संतुलन दिखाया हैं। केकेआर को हराने के बाद कप्तान शुभमन गिल भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

Shubman Gill ने जीत पर क्या कहा?

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद Shubman Gill टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “बहुत खुश हूँ। हमने इन दो मैचों के बारे में बात की - कि वे तय करेंगे कि हम तालिका में कहाँ खड़े हैं। लगातार दो जीत हासिल करके बहुत खुश हूँ। हम जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं।”

बल्लेबाजी को लेकर बताई टीम की रणनीति:

वहीं Shubman Gill ने मुकाबले के बाद बताया कि बल्लेबाज़ी के दौरान टीम की रणनीति क्या होती हैं, उन्होंने कहा “हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हममें से किसी एक को आखिर तक टिके रहना है। हम बस इस बारे में बात करते हैं कि हम इन परिस्थितियों में कैसे रन बना सकते हैं और खेल को कैसे गहराई तक ले जा सकते हैं। हम खेल में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और खेल को खत्म करना दूसरी बात है।”

Shubman Gill ने जीता मैन ऑफ़ द मैच का खिताब

Shubman Gill cracks the ball away through the off side, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025, Kolkata, April 20, 2025

इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने बड़ी जीत अपने नाम की जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 55 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से उन्हे मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया हैं।

Read more:

सुरेश रैना ने बताया महेंद्र सिंह धोनी की CSK IPL 2025 में क्यों रही बुरी तरह से फ्लॉप, टीम का ये सदस्य कर रहा मनमानी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।