Shubman Gill Wedding Date Reveal During KKR vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। जिसमें कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) से ऐसा सवाल पूछा गया कि उनकी बॉडी लैंग्वेज बदल गई और उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया और वह थोड़े अनकंफर्टेबल हो गए। यह सवाल उनकी शादी से जुड़ा था।
शुभमन गिल से क्या सवाल पूछा गया?
दरअसल, टॉस के बाद जब दोनों टीमों के कप्तान बातचीत के लिए आए, तो हमेशा अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) से उनकी शादी की योजनाओं को लेकर सवाल पूछ लिया। मॉरिसन ने हंसते हुए कहा, "शुभमन, आप आज बहुत हैंडसम लग रहे हैं! क्या जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है?"
शुभमन गिल का जवाब
इस अनएक्सपेक्टेड सवाल से शुभमन गिल (Shubman Gill) थोड़े अनकंफर्टेबल हो गए। उनकी बॉडी लैंग्वेज में बदलाव साफ नजर आया और उनके चेहरे पर हल्की लाली भी छा गई। हालांकि, उन्होंने स्थिति को संभालते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया, "नहीं, अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।" गिल का यह जवाब सुनकर मैदान में मौजूद दर्शक और कमेंट्री पैनल के सदस्य भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस हल्के-फुल्के पल ने मैच से पहले के तनावपूर्ण माहौल को खुशनुमा बना दिया।
आईपीएल 2025 में Shubman Gill के आंकड़े
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। गिल अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-7 में हैं। शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।