Table of Contents
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को 39 रनों से हराया हैं। इस सीजन गुजरात टाइटन्स ने अपनी छठी जीत अपने नाम की है और वें अंक तालिका के टॉप पर जाकर बैठे हैं।
इस सीजन गुजरात टाइटन्स के बाद कोई ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं, प्लेइंग 11 में सिर्फ 3 ही विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। हालाँकि इसके बावजूद वें एक संतुलित टीम नजर आते है और इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुकाबले में भी टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था।
Gujarat Titans का दमदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। Shubman Gill के 90, साई सुदर्शन के अर्धशतक और जोस बटलर की 41 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे।
वहीं इस लक्ष्य का बचाव करते हुए गुजरात टाइटन्स ने काफी अच्छा खेल दिखाया जहाँ उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाया। सभी गेंदबाजों के नाम कम से कम एक विकेट था और इसी वजह से केकेआर अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई थी।
Shubman Gill का बेहतरीन प्रदर्शन
इस मुकाबले में Shubman Gill ने बेहतरीन पारी खेली हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने साईं सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी की थी। वहीं उसके बाद जोस बटलर के साथ रन जोड़ते हुए उन्होंने अपने इस निजी पारी में 55 गेंदों पर 90 रन बना डाले थे जिसमें 10 चौके और 3 छक्कें शामिल थे।
Gujarat Titans अंक तालिका के टॉप पर
इस सीजन गुजरात टाइटन्स ने Shubman Gill की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने अभी तक 8 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 6 मुकाबले जीत लिया और इसी वजह से वें अंक तालिका के टॉप पर मौजूद हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।