इस वक्त आईपीएल में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर चढ़कर बोल रहा है, जो आने वाले समय में भारत के लिए खेलने को भी तैयार है। इसी में एक नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए जिगरी यार का भी शामिल है जो इस सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए अपने बल्ले से कहर मचा रहे हैं।

और हर मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अब यह खिलाड़ी अपने जिगरी दोस्त शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं जो बहुत जल्द टीम इंडिया में उनकी पोजीशन छीन सकते हैं।

Shubman Gill के लिए खतरा बना उनका जिगरी यार

Shubman Gill

हम शुभमन गिल (Shubman Gill) के जिस खास दोस्त की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं साई सुदर्शन है जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए हर मैच में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए पांच तूफानी 50 लगाई है और वह बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अच्छी बात यह है कि साई सुदर्शन तेज और स्पिन दोनों ही प्रकार के गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी ही आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिन्होंने अभी तक 8 मैच की 8 पारियों में 417 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा है जिससे यह पता चलता है कि यह किस तरह के खिलाड़ी है और आने वाले समय में इस खिलाड़ी का टीम इंडिया की जर्सी में कमाल दिखाना बिल्कुल तय नजर आ रहा है।

जल्द मिलेगा टीम इंडिया में मौका

साईं सुदर्शन के लिए टीम इंडिया में मौका पाना बिल्कुल भी बड़ी बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर ओडीआई और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है। अब बस इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू होना बाकी है, जो आईपीएल के समापन के बाद इंग्लैंड दौरे में भी मौका पाने के हकदार नजर आ रहे हैं।

वनडे में इस खिलाड़ी ने कुल 3 मैच खेलते हुए दो 50 लगाई। वही टी-20 क्रिकेट में जिंबॉब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन जिस हिसाब से आईपीएल में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी नजर आ रही है यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) की ओपनिंग पोजीशन को खतरा होने वाला है क्योंकि साईं सुदर्शन शुभमन गिल (Shubman Gill) के मुकाबले हर मैच में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं।

Read Also: SRH vs MI: कैसे और कहां से कम दाम पर बुक कर सकते है मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की टिकट, ये है पूरी जानकारी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।