Shubman Gill: इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अगले 2,3 सालों तक शुभमन गिल ने लगातार रन बनाए। वहीं पिछले कई महीनों से वह अपनी टीम के लिए प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे। खास तौर से रेड बॉल क्रिकेट में गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं। सेना देशों में तो 25 वर्षीय खिलाड़ी के रिकॉर्ड काफी खराब हैं। कुछ समय से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में शुभमन सफलता नहीं पा सके हैं। हाल ही में इसको लेकर भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
टेस्ट में गिरते फॉर्म को लेकर Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी छवि व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में बनाई। वहीं क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। 30,40 रनों की पारी को वह अर्धशतक या शतक में तब्दील नहीं कर पाते हैं। इसको लेकर गिल ने अपने हालिया बयान में कहा-
"कभी-कभी, मैं सोचता हूं कि लाल गेंद से, जिन मैचों में मैं खेलता हूं, उनमें मुझे बड़ी आसानी से 25-30 रन मिलते हैं और उन क्षणों में, मैं उन पारियों को बड़ी पारी में में बदलने के लिए खुद पर बहुत अधिक दबाव डालता हूं। मैं हमेशा से इस तरह का क्रिकेट नहीं खेलता आया हूं।"
"लय में आने के बाद कभी-कभी मैं मोमेंटम गंवा देता हूं। मैंने खुद पर इतना दबाव डाल लिया है कि अब जब मैं सेट हो गया हूं तो मुझे बड़ी पारी खेलनी ही है। इस वजह से मैं कभी-कभी अपना ध्यान और एकाग्रता खो देता हूँ।"
Read More Here:
IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।