Silicon Valley Consortium Owns London Spirit Google CEO Sundar Pichai Satya Nadella The Hundred League: इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में हलचल मचाई हुई है। दरअसल कुछ महीने पूर्व इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द हंड्रेड की टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की थी। हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) फ्रैंचाइजी का मालिकाना हक रखने वाले अंबानी परिवार ने ओवल इन्विंसिबल्स (Oval Invincibles) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला समेत विश्व के कई बड़ी कंपनियों के सीईओ ने मिलकर लंदन स्पीरिट का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया है।
Silicon Valley Consortium Owns London Spirit Google CEO Sundar Pichai Satya Nadella The Hundred League
दुनिया के बड़े-बड़े सीईओ ने मिलकर एक संघ बनाया था, जिसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला के अलावा, टाइम्स इंटरनेट, एडोबी और सिल्वर लेक मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ शामिल हैं। इस संघ में निकेश अरोड़ा, शंतनू नारायण और एगोन डरबन भी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर लंदन स्पीरिट टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
लंदन स्पीरिट टीम की ब्रांड वैल्यू 295 मिलियन पाउंड्स आंकी गई है, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 3,170 करोड़ रुपये के बराबर है। इन बड़े-बड़े सीईओ की टीम को सिलिकॉन वैली कन्सोर्टियम नाम दिया गया है। चूंकि इन सबने मिलकर लंदन स्पीरिट की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, इसलिए उन्हें करीब 1553 करोड़ रुपये कीमत चुकानी होगी।
LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका से टक्कर
लंदन स्पीरिट टीम को खरीदने के लिए IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी काफी ऊंची बोली लगाई थी। रिपोर्ट्स अनुसार RPGS ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने 292 मिलियन पाउंड्स तक की बोली लगाई, लेकिन आखिरी बोली 295 मिलियन पाउंड्स तक गई। बता दें कि शुक्रवार की शाम कोई हुई इस वर्चुअल नीलामी में बिडिंग वॉर 3 घंटे तक चला था।
Read More Here:
टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"
IND vs ENG 4th T20 Match: हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, इंग्लैंड को चटाई धूल!