DC vs RCB: IPL 2023 के दौरान फिर हुई नोक-झोंक... इस बार दिल्ली के ओपनर से भिड़ गए RCB के सिराज

जब दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) की टीम बल्लेबाजी कर थी थी, तो बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) और गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच नोक-झोंक हो गई।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 में खिलाड़ियों के बीच नोक-झोंक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है। आईपीएल 2023 का 50वां मैच कल  DC vs RCB के बीच खेला गया था, इस मैच में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) की टीम बल्लेबाजी कर थी थी, तो बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) और गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच नोक-झोंक हो गई। फिर क्या हुआ इसका अंजाम जानते हैं। 

ये भी पढ़ें- WTC Final से पहले Cheteshwar Pujara ने फिर दिखाया दम, लगाया एक और शानदार शतक

आपस में भिड़े सिराज और साल्ट 

image credit ipl/ bcci

ये वाकया तब हुआ जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत कर ली थी। पिछले काफी समय से शुरुआत में ही RCB को कामयाबी दिलाने वाले मोहम्मद सिराज इस मैच में ऐसा नहीं कर सके। जब वो दिल्ली की पारी में 5वां ओवर डालने आए तो बल्लेबाज फिल साल्ट ने उनकी अच्छी खबर ली। सिराज के इस ओवर में शुरुआती 3 गेंदों पर साल्ट ने 14 रन बटोरे। 

ये भी पढ़ें- CSK vs MI: चेन्नई में हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई मुंबई, सीएसके 6 विकेट से जीता

साल्ट ने सिराज की पहली गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। इसके बाद साल्ट ने तीसरी गेंद पर भी बाउंड्री मार दी। इसके बाद सिराज ने गुस्से में अगली गेंद उन्हें शॉर्ट पिच बाउंसर मारी, साल्ट ने इस पर भी शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन चूंक गए। इस गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया। सिराज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे साल्ट की इस गेंद पर भी शॉट लगाने के प्रयास करने की जुर्रत देखकर भड़क गए। 

गुस्से में वो बल्लेबाज फिल साल्ट के पास पहुंच गए और उन्हें कुछ बोलना शुरू कर दिया। फिर साल्ट ने भी उनको उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। जिस पर सिराज ने मुंह पर उंगली रखकर उन्हें चुप रहने का इशारा किया। दोनों के बीच बात बढ़ती देखकर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और दोनों अंपायर वहां पहुंचे। उन्होंने जाकर मामला शांत कराया। 

ये भी पढ़ें- फिर नजर आई Rashid Khan की दरियादिली, बीच मैच में जाना घायल कैमरामैन का हाल

मैच के बाद दूर किए गिले-शिकवे

image credit ipl/ bcci

सिराज और साल्ट मैच की समाप्ति के बाद जब आपस में मिले तो वो इस घटना को भूलकर बड़े प्यार से मिले। दोनों ने हाथ भी मिलाया और एक दूसरे के गले भी लगे। दोनों के बीच कोई गिले-शिकवे बाकी नहीं नजर आए। इस मामले का अच्छा अंत होने से सभी ने राहत की सांस ली। वर्ना सभी को चिंता इस बात कि थी कहीं आरसीबी के पिछले मैच में LSG के साथ जैसा अंत हुआ था, वैसा कुछ यहां न हो। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और मामला शांति से निबट गया। 

इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट ने मात्र 45 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए। साल्ट ने इस पारी में 193.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम दिल्ली को आसान जीत दिलाई। जबकि सिराज इस मैच में महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च किए।  

#rcb #DC vs RCB #IPL 2023 #Phil Salt #Mohammed Siraj #Delhi Capitals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe