IPL 2023 का ये सीजन 29 मई को खेले गए फाइनल मुक़ाबले के साथ समाप्त हो गया। GT vs CSK फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब जीत लिया। इस मैच को जीतते ही CSK ने अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। अब सीएसके भी MI के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है, बल्कि निरंतरता में वो मुंबई से भी आगे है।
एक समय दीपक चाहर (Deepak Chahar) के इंजरी के कारण बाहर होने के बाद अपनी कमजोर और अनुभवहीन तेज गेंदबाजी के चलते सीएसके इस ख़िताबी रेस में पिछड़ती हुई दिख रही थी। लेकिन धोनी की कुशल कप्तानी के कारण टीम ने अपनी कमजोरी पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया और फिर दीपक चाहर के वापसी करने के बाद तो इसमें जान आ गई।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Award List: एक क्लिक करें जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड
दीपक चाहर ने वापसी करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया और टीम को अच्छी शुरुआत कराई। इसका फायदा टीम को मिला, टीम अपना 5वां टाइटल जीतने में सफल रही। इस जीत के बाद सीएसके के सभी खिलाड़ी खुश और भावुक दिखे। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का जोरदार जश्न मनाया। मंगलवार सुबह तक भी उनका उत्साह शांत नहीं हुआ था, इसका नमूना दीपक की बहिन मालती ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो डालकर दिया है।
ये भी पढ़ें: खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए सुपर किंग्स, जडेजा बोले ये जीत माही भाई के नाम
दीपक की बहिन ने डाला उनके डांस का वीडियो
दीपक चाहर की बहिन मालती चाहर ने एक ट्वीट कर दीपक चाहर के जश्न का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल पहुंच कर सुबह 5 बजे भी दीपक का जोश शांत नहीं हुआ है और वो ढ़ोल की आवाज सुनते ही मस्ती से थिरकना शुरू कर देते हैं और फिर पूरे जोश से डांस करते हैं। उनके चेहरे पर कोई थकान नहीं है और वो पूरी मस्ती में हैं।
ये भी पढ़ें: 'ये रिटायरमेंट का बेस्ट टाइम है, लेकिन...', संन्यास पर Dhoni ने लगाया पूर्णविराम
अपने इस ट्वीट के कैप्शन में मालती चाहर ने लिखा है "सुबह 5 बजे भी जश्न जारी है,क्या शानदार मैच और शानदार क्या जीत !! और हमारी चेरी (दीपक चाहर) के लिए क्या मौसम है !! चोट से उबर कर जीत तक का सफर !! आपको बहुत अधिक प्यार मेरे भाई दीपक"।