ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन (29 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 2 विकेट खोकर 330 रन बना लिए। हालांकि, बारिश के कारण दिन का खेल निर्धारित समय से पहले खत्म करना पड़ा। स्टंप्स तक उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ नाबाद लौटे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी में उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 57 रन ठोके। टीम को दूसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा, जिन्होंने 50 गेंदों में 20 रन बनाए।

उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड

इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने पारी को संभालते हुए मजबूत साझेदारी की। दोनों अब तक तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़ चुके हैं। ख्वाजा ने अपने करियर का 16वां टेस्ट शतक जमाते हुए 210 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 147 रन बनाए। वहीं, स्मिथ ने 35वां टेस्ट शतक ठोकते हुए 188 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 104 रन बनाए। खास बात यह रही कि अपनी पारी का पहला रन बनाते ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और जेफरी वेंडरसे ने एक-एक विकेट झटके।

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!