SL vs AUS: टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की वनडे सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी। इस लो स्कोरिंग मुकाबले को श्रीलंकाई टीम ने 49 रनों से जीत लिया। जीत के साथ चरिथ असलंका की अगुवाई वाली टीम ने 1-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। इस मैच के हीरो रहे स्पिनर महीश तीक्षणा, जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को विजय दिला दी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मुकाबले का हाल जानने वाले हैं।

SL vs AUS: श्रीलंका ने जीता पहला मुकाबला

बुधवार 12 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहले खेलने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 5 विकेट महज 55 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। कप्तान चरिथ असलंका ने इसके बाद शतक ठोककर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 127 रनों की पारी खेली। श्रीलंका 46 ओवर में 214 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो तेज गेंदबाज सीन एबट ने तीन विकेट हासिल किए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 31 रनों पर अपने चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 41 और आरोन हार्डी ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। वह श्रीलंका के स्कोर से 49 रन पीछे रह गई।

श्रीलंका के लिए राइट आर्म ऑफ ब्रेक स्पिनर महीश तीक्षणा ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 खिलाड़ियों का शिकार किया। वहीं दुनिथ वेल्लालागे और असिथा फर्नांडो ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

Read More Here:

शतक ठोकने, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने, रचिन रविंद्र की चोट पर Kane Williamson का पूरा स्टेटमेंट पढ़ें

AUS vs SL ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए श्रीलंका ने की वनडे टीम की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी, दुबई की कंडिशन, भारत-पाकिस्तान मुकाबला, रोहित शर्मा और बुमराह को लेकर Fakhar Zaman ने क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़ें

NZ Vs SA 2nd ODI: केन विलियमसन ने 47वां शतक जड़कर एबी डिविलियर्स की बराबरी की, मात्र 72 गेंदों में बनाया रिकॉर्ड