न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराने के बाद श्रीलंका के दौरे पर गई है। दोनों ही टीमो के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी वहीं अब वनडे सीरीज का आगाज़ हुआ है।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दंबुला के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है जहाँ उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है और ढेर सारे रन बनाए हैं।
SL vs NZ 1st ODI: श्रीलंका के बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका को पथुम निशंका के रूप में पहला विकेट मात्र 17 रनों पर गवाना पड़ा था लेकिन उसके बाद अविष्का फ़र्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच शानदार साझेदारी हुई है।
दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबलें में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है और उन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़े है। इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना शतक जड़ा है और उनके कारण ही श्रीलंका की टीम के विशालकाय स्कोर की ओड़ बढ़ पाई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अविष्का फ़र्नांडो ने 115 गेंदों में 100 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कें लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ कुसल मेंडिस ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है जहाँ उन्होंने इस मैच में 128 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली है जिसमें उन्होंने 17 चौके और 2 छक्कें लगाए थे।
श्रीलंका ने खड़ा किया एक बड़ा लक्ष्य
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है। कुसल मेंडिस और अविष्का फ़र्नांडो के अलावा चरिथ असलंका की बेहतरीन फिनिश के कारण श्रीलंका एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाई है। इस खबर को लिखे जाने तक श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण रुका हुआ है। श्रीलंका ने अभी तक 49.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए है।
READ MORE HERE :
Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?
रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच
'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी