SL vs NZ 2nd T20 Match: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच दाम्बुला में खेला गया। इस मैच में मेजबान लंका की टीम को हार का सामना करना पड़ा और इस मैच में गजब का ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए थे लेकिन लंका की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी।
इस मुकाबले में कीवी टीम की जीत के साथ ही मेहमान टीम ने इस श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है। हालाँकि, इस मुकाबले के अंतिम ओवर में गजब का ड्रामा देखने को मिला और श्रीलंका की टीम इस मैच में हार गई। उन्होंने अंतिम ओवर में 3 विकेट गंवाये और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम ओवर में देखने को मिला बड़ा ड्रामा
दरअसल, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद लंका की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कीवी टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए और इस मैच में कीवी टीम की हार निश्चित नजर आ रही थी। हालाँकि, कीवी टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इसी के साथ उन्होंने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया।
अंतिम ओवर में श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 8 रनों की जरुरत थी और कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए ग्लेन फिलिप्स आए। जब वे गेंदबाजी करने के लिए तो श्रीलंका के दसुन शनाका 51 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में लंका की टीम की जीत साफ़ दिखाई दे रही थी लेकिन फिलिप्स ने ओवर की दूसरी गेंद पर ही शनाका को ऑउट कर दिया।
इसके बाद तीसरी गेंद पर फिलिप्स ने मथीशा पथिराना को को स्टंप ऑउट कर दिया। तो वहीं चौथी गेंद पर 1 रन बना, जबकि पांचवीं गेंद पर उन्होंने महीश तीक्ष्णा को ऑउट कर दिया और इसी के साथ श्रीलंका की टीम 103 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :