KAMINDU MENDIS BREAKS RECORDS
KAMINDU MENDIS BREAKS RECORDS : श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंडू मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के बाद सबसे कम इनिंग में 5 शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। दरअसल , कामिंडू मेंडिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 8 मैचों की 13 इनिंग्स में 5 शतक जड़ दिए हैं। कामिंडू के शतक के चलते खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट पर 513 रन बना लिए हैं।
इस खिलाड़ी के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 5 शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एवर्टन वीक्स के नाम है। एवर्टन ने 10 पारियों में 5 शतक लगाकर ये कारनामा अपने नाम किया था। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज अब तक उनका ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 48 इंटरनेशनल मैचों में 4455 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 19 अर्धशतक लगाए।
श्रीलंका ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले दिन 3 विकेट पर 306 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 513 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से इस पारी में दिनेश चंडीमल ने शतकीय पारी खेली , उन्होंने 208 गेंदों में 116 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके शामिल रहे। उनके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने 88 रन , धनंजय डी सिल्वा ने 44 रन , कुशल मेंडिस 65 रन बनाकर कामिंडू का साथ निभा रहे हैं।
पहले मैच में मिली थी श्रीलंका को जीत
इससे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से पटखनी दी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 305 रन बनाए थे , जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम ने पहली पारी में 35 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी श्रीलंकाई शेरों ने 311 रन बनाए जिसके चलते न्यूजीलैंड को चौथी पारी में 275 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला। चौथी पारी में न्यूजीलैंड रचिन रवींद्र के 92 रनों की बदौलत 211 रन ही बना सकी और मुकाबला 63 रनों से हार गई।
Readd more -
Yashasvi Jaiswal ने जाकिर हसन को आउट करने के लिए उड़ते हुए पकड़ा कैच, देखें स्पाइडर मैन वीडियो
IND VS BAN 2ND TEST - विराट और जडेजा ने किया ऐसा काम दर्शक हो जायेंगे हंसी से लोटपोट
IND vs BAN 2nd Test Weather Report: बारिश की बाधा के बाद जानिए कब और कितने बजे शुरू होगा आगे का मुकाबला