श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबलें में हमे एक रोमांचक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ इस मुकाबले को अपने नाम किया बल्कि इस टी20 सीरीज को भी 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
SL vs NZ 2nd T20: कैसा रहा मुकाबले काया हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ इस पिच पर फ्लॉप हुए जहाँ कोई भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर रुक नहीं पाया था। श्रीलंका लगातार अंतराल पर विकेट गवा रही थी और इसी कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बीच कोई भी साझेदारी नहीं हो पा रही थी।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बाँध कर रखा था। इस मुकाबलें में श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 4, मतिषा पथिराना ने 3 और नुवान तुषारा ने 2 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से वील यंग ने सर्वाधिक 30 रन बनाए थे।
करीब आकर नाकाम हुई श्रीलंका
इस रन चेज़ की शुरुआत में ही श्रीलंका को झटका का सामना करना पड़ा था जहाँ उनके भी लगातार विकेट जा रहे थे और दबाव बढ़ रहा था। हालाँकि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निशंका ने एक छोड़ संभाल रखा था जहाँ उन्होंने अंत तक बल्लेबाज़ी की और मुकाबले को काफी करीब लेकर गए।
न्यूजीलैंड ने लगातार विकेट चटका कर दबाव कायम रखा था और इसी कारण वें अंत में जाकर मुश्किल परिस्तिथि में भी इस मैच को अपने नाम कर पाए। ग्लेन फिलिप्स ने अंतिम ओवर डालते हुए 8 रनों का बचाव् किया और 3 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा लौकी फ़र्गुसन ने 3, ईश सोढ़ी ने 2 विकेट चटकाए थे।
READ MORE HERE :