SL vs NZ: प्रभात जयसूर्या के सामने ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम, की कमाल की गेंदबाज़ी

SL vz NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में प्रभात जयसूर्या ने कमाल की गेंदबाज़ी की है। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हॉल चटकाया है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Prabhat Jaysuriya

Prabhat Jaysuriya

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गाले स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने तीसरे दिन शनिवार को कमाल कर दिखाया। जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में आ गई। श्रीलंका के 602 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 88 रनों पर सिमट गई, जिससे उन्हें फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ ही श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 514 रनों की बड़ी बढ़त लेकर इतिहास रच दिया, क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सबसे बड़ी लीड है।

 SL vs NZ: फ्लॉप हुई न्यू जीलैंड की टीम

तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 22/2 के स्कोर से शुरू की, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लंच से पहले ही उन्हें ढेर कर दिया। जयसूर्या ने 18 ओवरों में 22 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे (9), केन विलियमसन (7), डेरिल मिशेल (13), टॉम ब्लंडेल (1), कप्तान टिम साउथी (2) और ग्लेन फिलिप्स (0) को अपना शिकार बनाया। निशान पेइरिस ने 3 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया। जयसूर्या के करियर में यह नौवां मौका था जब उन्होंने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए, और यह उपलब्धि उन्होंने गाले स्टेडियम में आठवीं बार हासिल की है। पहले टेस्ट में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए थे।

 SL vs NZ: श्रीलंका की कमाल की बल्लेबाज़ी

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 163.4 ओवरों में 602/5 पर घोषित की थी। इसमें कमिंदु मेंडिस (नाबाद 186), दिनेश चंडीमल (116) और कुशल मेंडिस (नाबाद 106) की बेहतरीन पारियां शामिल थीं। खासतौर पर कमिंदु मेंडिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करते हुए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 13वीं टेस्ट पारी में हासिल की। ब्रैडमैन ने 1930 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था, जबकि इंग्लैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने 12 पारियों में यह उपलब्धि पाई थी।

 

READ MORE HERE: 

IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!

IND vs BAN: कानपुर के दर्शकों ने की बांग्लादेशी फैन की पिटाई, क्या है पूरा मामला, अधिकारियों का आया बयान

IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो

R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड

Latest Stories