सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बार टूर्नामेंट में देश के कई स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे इसकी प्रतिस्पर्धा और भी रोमांचक हो गई। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कुल आठ टीमों ने जगह बनाई है। इनमें बड़ौदा, बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, मुंबई और विदर्भ शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अंतिम टीम बनी। आइए, क्वार्टर फाइनल शेड्यूल और टीमों की जानकारी विस्तार से जानते हैं।

बड़ौदा बनाम बंगाल (सुबह 11:00 बजे)

बड़ौदा टीम की अगुवाई ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या करेंगे, जबकि टीम में हार्दिक पंड्या, मितेश पटेल (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, अतीत शेठ और आकाश सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा भार्गव भट्ट, राज लिंबानी, लुकमान मेरिवाला और महेश पिठिया जैसे युवा खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे।

बंगाल टीम की कमान सुदीप कुमार घरामी के हाथों में होगी। उनके साथ मोहम्मद शमी, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सायन घोष और इशान पोरेल जैसे खिलाड़ी विपक्षी टीमों के लिए चुनौती बनेंगे। साथ ही, प्रयास रे बर्मन और सूरज सिंधु जयसवाल जैसे उभरते सितारे भी टीम का हिस्सा हैं।

दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश (शाम 4:30 बजे)

दिल्ली टीम की कप्तानी आयुष बदोनी करेंगे। टीम में अनुज रावत (विकेटकीपर), यश ढुल, ईशांत शर्मा, हिम्मत सिंह और सुयश शर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। प्रिंस यादव, आयुष सिंह और अखिल चौधरी जैसे खिलाड़ी दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण को धार देंगे।
उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे। टीम में रिंकू सिंह, नितीश राणा, पीयूष चावला, यश दयाल, और स्वास्तिक चिकारा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी है। युवा प्रतिभाएं जैसे माधव कौशिक (उपकप्तान) और आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।

मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र (सुबह 9:00 बजे)

मध्य प्रदेश टीम की बागडोर रजत पाटीदार के हाथों में होगी। टीम में वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, पंकज शर्मा और राहुल बाथम जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।

सौराष्ट्र टीम की अगुवाई अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट करेंगे। टीम में चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराज चुडासमा जैसे खिलाड़ी हैं। हार्विक देसाई और तरंग गोहेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मुंबई बनाम विदर्भ (दोपहर 1:30 बजे)

मुंबई टीम की कमान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास होगी। उनके साथ पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और जय बिस्टा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। युवा खिलाड़ियों में सूर्यांश शेडगे और साईराज पाटिल जैसे नाम भी शामिल हैं।

विदर्भ टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा करेंगे। उनके साथ उमेश यादव, करुण नायर, यश ठाकुर और दर्शन नालकांडे जैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम की मजबूती बढ़ाएंगे। इसके अलावा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे और दीपेश परवानी जैसे खिलाड़ी भी टीम में मौजूद हैं।

इन मुकाबलों में हर टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के इस नॉकआउट चरण में रोमांच अपने चरम पर रहेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 2nd Test: Mohammed Siraj ने खोली ट्रेविस हेड की पोल, कहा 'हेड झूठ बोल रहा है...'

IND vs AUS 2nd Test Match: मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर हुई झड़प पर Travis Head ने दिया मुँहतोड़ जवाब

Travis Head को आउट करने के बाद Mohammed Siraj ने गालियों के साथ दी विदाई! देखें वीडियो

IND vs AUS 2nd Test Match: बुमराह और सिराज के 4-4 विकेट की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 337 रनों पर किया ऑलऑउट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।