SMRITI MANDHANA CENTURY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का कहर

SMRITI MANDHANA CENTURY: जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, तब स्मृति मंधाना ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट के साथ 120 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली और अपना लगातार दूसरा शतक बनाया।

author-image
By Dhruv Upadhyay
SMRITI MANDHANA CENTURY

SMRITI MANDHANA CENTURY

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

SMRITI MANDHANA CENTURY: जहां एक तरफ भारत की पुरुष क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है, वहीं भारत की महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की मेजबानी कर रही है। इस समय भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि वे सीरीज में वापसी की तलाश में थीं।

भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन वह मात्र 38 गेंदों में 20 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। हालांकि, दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाल लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम उस समय मुश्किल में दिखी जब शुरुआती दो विकेट महज 100 रन पर गिर गए। शेफाली वर्मा ने सिर्फ 20 रन का योगदान दिया, जबकि दयालान हेमलता 24 रन पर आउट हो गईं। जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, तब स्मृति मंधाना ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 113 की स्ट्राइक रेट के साथ 120 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली और अपना लगातार दूसरा शतक बनाया।

पिछले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ स्मृति ने 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक था। इस शतक के साथ स्मृति मंधाना के वनडे करियर में कुल 7 शतक हो गए हैं और वह मिताली राज की बराबरी पर आ गई हैं जिनके नाम भी 7 शतक हैं। स्मृति मंधाना वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं और इस फॉर्म के साथ वह आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। जब स्मृति ने अपने शतक का जश्न मनाया, तो स्टेडियम में उपस्थित भीड़ ने जोरदार तालियों और उत्साह से उनका स्वागत किया।

मैच के बाद के चरणों में, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 88 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके इस शानदार योगदान से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 326 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मैच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारियों ने न सिर्फ भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि महिला क्रिकेट में नए मापदंड स्थापित किए। स्मृति मंधाना का यह फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए एक शुभ संकेत है और उनके चाहने वाले उनसे आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

 

READ MORE HERE :

INDIA tour of SRI LANKA DATE: जानिए किस दिन शुरू होगी भारत-श्रीलंका की सीरीज

 

Shreyas Iyer की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शाही एंट्री, हैरान हुए फैंस!

 

Trent Boult ने T20 क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा 'बाय-बाय'

 

T20 World Cup 2024 में किस टीम ने ठोके हैं ज्यादा छक्के?

 

Tags : harmanpreet kaur century India Women vs South Africa Women 2nd ODI | Smriti Mandhana Century | ind w vs sa w | Smriti Mandhana | ind vs sa women | women's international | india women's national cricket team vs south africa women's national cricket team match scorecard | dayalan hemalatha | icc women | Mithali Raj 

#Smriti Mandhana #Mithali Raj #Smriti Mandhana Century #harmanpreet kaur century India Women vs South Africa Women 2nd ODI #ind w vs sa w #ind vs sa women #women's international #india women's national cricket team vs south africa women's national cricket team match scorecard #dayalan hemalatha #icc women
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe