विमेंस बिग बैश लीग में दो बार की चैंपियन टीम से जुड़ी Smriti Mandhana, अब यहां करेंगी चौकों-छक्कों की बरसात!

WBBL में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंधाना को ऑक्शन से पहले ही प्री-ड्राफ्ट साइन किया गया है। WBBL में उनकी ये चौथी टीम होगी।

Cricket

WBBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ी स्मृति मंधाना

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में अब नई टीम का दामन थाम लिया है। बता दें कि मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मंधाना को ऑक्शन से पहले ही प्री-ड्राफ्ट साइन किया गया है। ऐसे में विमेंस बिग बैश लीग में उनकी ये चौथी टीम होगी। स्मृति मंधाना इससे पहले ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के साथ खेल चुकी हैं। लेकिन इस सीजन वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।

आपको बता दें, एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने विमेंस बिग बैश लीग का 8वां और 9वां सीजन जीता है। उन्होंने आठवें सीजन के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 10 रनों से हराया था। वहीं 9वें सीजन के फाइनल में उन्होंने ब्रिस्बेन हीट को हराकर टाइटल का बचाव किया था। ऐसे में अब 10वें सीजन में उनकी निगाहें खिताब की हैट्रिक लगाने पर होंगी।

WBBL में मंधाना का प्रदर्शन

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया में फिर से खेलने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, “मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं और स्ट्राइकर्स जैसी बेहतरीन टीम में योगदान देने के अवसर को लेकर उत्साहित हूं।”

बता दें, मंधाना ने अभी तक विमेंस बिग बैश लीग में खेलते हुए कुल 784 रन बनाए हैं। WBBL में साल 2021 में सिडनी थंडर के लिए मंधाना ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 64 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि वह इस बार न्यूजीलैंड से होने वाले वनडे सीरीज के चलते बिग बैश लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी।

बताते चले कि भारत की विमेंस प्रीमियर लीग में मंधाना ने आरसीबी की कप्तानी करते हुए खिताब दिलाया था, जिसके कोच ल्यूक विलियम्स थे। WBBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच भी ल्यूक विलियम्स हैं। ऐसे में कोच ल्यूक विलियम्स ने कहा कि, "स्मृति मंधाना के पास प्रतिभा है। हम स्ट्राइकर्स में उनका स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। उनके पास अनुभव और तकनीक है। मैं टीम और मैदान पर उनके द्वारा लाए गए समर्पण और ऊर्जा को प्रत्यक्ष रूप से जानता हूं। हम आगामी सीजन में सफलता के लिए आगे बढ़ेंगे।"

 

READ MORE HERE:

इन सब दिग्गजों ने दी Jay Shah को बधाई, यहाँ देखें पूरी लिस्ट! सूची में आपके सभी फेवरेट स्टार्स शामिल

Jay Shah के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया ने सबको चोंकाया! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद Jay Shah की पहली प्रतिक्रिया, कहा 'हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर...'

Team India Squad: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, ये स्टार क्रिकेटर बाहर से देखेंगी मैच

#big bash league #Smriti Mandhana
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe