रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की महिला टीम इस वक़्त महिला प्रीमियर लीग 2025 का सीजन खेल रही हैं। इस सीजन में आरसीबी ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा गया है पहले दो मुकाबले जीतने के बाद आरसीबी ने अगले 3 मुकाबले गवा दिए हैं।

इस टूर्नामेंट के अपने 5वें मुकाबला में आरसीबी का सामना 27 फरवरी को गुजरत जायन्ट्स से हुआ था जिसमें गुजरात जायन्ट्स ने काफी आसानी से आरसीबी को 6 विकेट से हराकर एक अहम जीत अपने नाम की हैं। इस हार के बाद Smriti Mandhana भी काफी निराश नज़र आ रही हैं।

Smriti Mandhana ने हार के बाद क्या कहा?

इस मुकाबले में हार के बाद आरसीबी की महिला टीम की कप्तान Smriti Mandhana ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की, जिसमें मैं भी शामिल हूं। हमने बहुत कोशिश की और परिस्थितियों को जल्दी से नहीं समझ पाए। हम पिछले दो मैचों के बारे में सोचते हुए आए थे, 170-180 रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। विकेट अन्य खेलों की तुलना में बहुत अलग था। यह वास्तव में हमें नुकसान पहुँचाने वाला है। क्रिकेट ऐसा ही है और आपको इसे स्वीकार करना होगा।

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा “हमें खुद को ऊपर उठाना होगा और वापसी करनी होगी। हम तीनों विभागों पर ध्यान देंगे। एक टीम के रूप में, हमें आगे बढ़ना होगा। (राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा के बारे में) उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, दुर्भाग्य से कनिका पिछले सीजन में नहीं खेल पाईं। उनके लिए खुशी की बात है। उम्मीद है कि हम सभी योगदान देना शुरू करेंगे।”

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 के दौरान Jasprit Bumrah पर ICC Awards की बौछार, बने इन 4 अवॉर्ड्स के हकदार

क्या ICC का दिया पैसा खा गया पाकिस्तान? बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो भारतीय दिग्गज ने दागा बड़ा सवाल

IND vs NZ: Rohit Sharma अगले मैच में Mohammed Shami को कर देंगे बाहर? क्या गलती से इंग्लिश दिग्गज ने खोल दिया सीक्रेट

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड