Karun Nair: हर साल जब भारत में आईपीएल खेला जाता है तो यहां कई ऐसे खिलाड़ी नजर आते हैं जिनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद भी इन्हे टीम में मौका पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। आज से 8 साल पहले ठीक इसी तरह जब करुण नायर (Karun Nair) को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था

तो उस वक्त टीम इंडिया के कप्तानी कर रहे विराट कोहली पर काफी सवाल उठे थे कि आखिर तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप करने के पीछे की वजह क्या थी। अब इस पूरे मामले को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने एक बहुत बड़ा जवाब दिया है।

इस कारण कोहली ने Karun Nair को किया टीम से ड्रॉप

 Karun Nair

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने करियर में तिहरा शतक लगाना एक बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन यह बहुत बड़ा सवाल बन जाता है कि इस खास प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को कप्तान द्वारा टीम से बाहर कर दिया जाए। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में करुण नायर (Karun Nair) ने 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके बाद टीम में उन्हें कभी भी नियमित रूप से स्थान नहीं मिला।

करूण को टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के पीछे कोई एक स्पष्ट कारण नहीं था। इस कारण विराट कोहली की काफी आलोचना भी हुई लेकिन माना जाता है कि उस वक्त टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्थापित बल्लेबाज और चयनकर्ता का रवैया सबसे बड़ा कारण रहा जिस वजह से करुण नायर टीम में अपनी जगह स्थापित नहीं कर पाए।

अनिल कुंबले ने सालो बाद बताई सच्चाई

अब कई साल बाद करण नायर (Karun Nair) को टीम से ड्राप करने पर आईपीएल 2025 के एक मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए अनिल कुंबले ने बताया की क्यों ताहरा शतक आने के बाद ड्रॉप हुए करुण नायर। उन्होंने बोला 300 रन बनाने के बाद रहाणे की वापसी हुई और जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड से खेली तब वह कोच नहीं थे। वहां हनुमान बिहारी की वापसी हुई,

इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला जहां तक विराट की भूमिका की बात है तो वह उस समय टीम के कप्तान थे और यह स्पष्ट है कि चयन प्रक्रिया में उनकी राय महत्वपूर्ण होती थी। हो सकता है उनके फार्म को देखते हुए कप्तान और चयनकर्ता ने करुण नायर को लेकर यह फैसला लिया हो।

Read Also: फिक्स है SRH vs MI मैच? ईशान किशन की इस हरकत के बाद उठ रहे सवाल, फैंस का भी मिला सपोर्ट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।