टीम इंडिया में रहाणे की वापसी के बाद खुशी से झूम छठे फैंस, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

Ajinkya Rahane की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक से बढ़कर एक रिएक्शन सामने आ रहे हैं। रहाणे लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं, उनके कमबैक पर किसने क्या कहा..

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane, image twitter

New Update

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी वापसी हुई है। रहाणे को पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब लगभग 15 महीने के बाद वह फिर से टीम में कमबैक के लिए तैयार है। 

34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। WTC Final में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मुकाबला 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। रहाणे के पास इंग्लैंड में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है, जो भारतीय टीम का बहुत काम आ सकता है।

अनुभवी बैटर की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक से बढ़कर एक रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं, उनके कमबैक पर किसने क्या कहा..

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

कमाल का है करियर

34 वर्षीय रहाणे ने अब तक भारत के लिए 82 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38.52 की औसत से कुल 4931 रन देखने को मिले। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है। आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन में भी वह 5 मैचों में उन्होंने 52.25 की शानदार औसत और 199 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 209 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

#team india #India vs Australia #Ajinkya Rahane #wtc final #wtc 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe