Sachin Tendulkar के 50वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, वीरु ने किया फनी ट्वीट

आज 24 अप्रैल को सारे देश में जश्न का माहौल है, आज सारा देश क्रिकेट (Cricket) के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 50वां जन्मदिन (50 Birthday of Sachin) मना रहा है। आम व्यक्ति हो या खास व्यक्ति हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit Twitter

Image Credit Twitter

New Update

आज 24 अप्रैल को सारे देश में जश्न का माहौल है, आज सारा देश क्रिकेट (Cricket) के भगवान  सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 50वां जन्मदिन (50 Birthday of Sachin) मना रहा है। आम व्यक्ति हो या खास व्यक्ति हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है। इस अवसर को उनके सभी चाहने वाले धूमधाम से मना रहे हैं। यूं तो तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में अनेकों  रिकॉर्ड्स बनाए हैं, मैदान में उन्होंने शतकों और अर्द्धशतकों की खूब बारिश की हुई है। 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं.. संजू को अपना बेस्ट कैप्टन मानते हैं Chahal, धोनी से भी की तुलना

अब सचिन ने जीवन की पिच पर भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। इस अवसर पर देश-विदेश से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इनमें उनके साथी क्रिकेटर, आईपीएल फ्रेंचाईजी, दुनियाभर के सिलेब्रिटी और आम खेल प्रेमी सभी शामिल हैं। सभी उनके स्वस्थ जीवन, सुख-शांति और लंबी आयु की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके लिए बधाई संदेशों से भरे पड़े हैं।  

यह भी पढ़ें: मजबूरी में ओपनिंग करने वाले Sachin, कैसे बने Team India के सबसे सफल ओपनर

ये हैं सोशल मीडिया पर आए कुछ रिएक्शन 

सभी सिलेब्रिटी अपने अंदाज में सचिन को बधाई दे रहे हैं। लेकिन सबसे भावुक तरीके से ट्वीट आया है उनके साथ कई सालों तक खेलकर उनसे काफी कुछ सीखने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का। अपने ट्वीट में युवी ने लिखा है कि "वो आए, उन्होंने खेला और अपने खेल से 4 पीढ़ियों के दिलों को जीत लिया! अच्छे दिन हों या बुरे दिन, 0 रन हो या 100 रन, उनका सिर हमेशा ऊंचा रहता था और पैर मजबूती से जमीन पर टिके रहते थे। उन्होंने हमें सिखाया कि सही प्रोसेस को फॉलो करने से लॉन्ग टर्म ग्रोथ होती है!"

यह भी पढ़ें: इस बॉलर से घबराते थे Sachin Tendulkar, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

 

#sachin tendulkar #cricket #Yuvraj Singh #50 Birthday of Sachin
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe